नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन पिछले साल आई अपनी फिल्म ‘पिंक’ में उठाए महिलाओं की सुरक्षा और उनके साथ होने वाली शोषण की घटनाओं के प्रति समाज के नजरिए पर करते सवालों के चलते चर्चा में रहे. Amitabh
उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को समाज द्वारा अपने सवालों से बेइज्जत करने की घटनाओं पर बिग बी अपनी दमदार अवाज में नया संदेश लेकर आए हैं.
अमिताभ अपने इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘बतात्कार सिर्फ बलात्कारी ही नहीं करता, हम जैसे लोग भी उछालते रहते हैं उस औरत की इज्जत, कभी अपने सवालों से तो कभी अपनी दलीलों से.
मंगलवार को अमिताभ बच्चन ने मुंबई में एक इवेंट के दौरान उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के प्रति समाज के गलत व्यवहार पर अमिताभ बच्चन बोलते हुए नजर आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार बिग बी ने अपने बयान में कहा, ‘यौन हमले के बाद महिला अपना सम्मान खो देती है, इस सोच ने शुरूआत से ही हमारी मानसिकता में घर कर रखा है.
पीड़ित की जगह यह अपराधियों के लिए शर्म की बात होनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘हमें एक ऐसे सुरक्षित एवं सहायक माहौल का निर्माण करना चाहिए जहां पीड़ितों को आश्रय मिल सके खासतौर पर उन अधिकारियों, परिवार और समाज से जिनसे वे उस सुरक्षा की उम्मीद करते हैं.’
अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘इस दिशा में आगे कदम उठाकर एवं कहानियों के जरिए इस बारे में बात कर मानसिकता बदलने की ठोस आवश्यकता है.’