आरबीआई के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 90 रुपये का सिक्का जारी किया गया है। वित्त मंत्रालय ने 19 मार्च 2024 को इस सिक्के को जारी करने के लिए गजट नोटिफिकेशन पेश किया था। ऐसा पहली बार है जब देश में 90 रुपये का सिक्का जारी किया गया है।
पहली अप्रैल 1935 में केंद्रीय भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की स्थापना हुई थी। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के 90 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 90 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। शुद्ध चांदी से निर्मित इस सिक्के के एक ओर आरबीआई का लोगो है और दूसरी तरफ मूल्य 90 रुपये लिखा है।
90 रुपये के इस सिक्के का वजन चालीस ग्राम है। इसको बनाने में 99.9 प्रतिशत शुद्ध चांदी का प्रयोग किया गया है। सिक्के में जिस ओर आरबीआई लिखा है उसके ऊपरी भाग में हिंदी और निचले हिस्से में अंग्रेजी में भारतीय रिजर्व बैंक लिखा है।
आम सिक्कों से हटकर इसमें लोगो के नीचे @ 90 अंकित है। इस सिक्के का प्रयोग सामान्य सिक्कों की तरह खरीदी बिक्री के लिए नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि इसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने पर 100 रुपये का सिक्का जबकि नए संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपये का सिक्का जारी किया जा चुका है।
1935 में आज ही के दिन केंद्रीय भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की स्थापना हुई थी। रिज़र्व बैंक देश की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करता है. यह भारत के सभी बैंकों का संचालक भी है।
स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!💐 pic.twitter.com/4OAcAdRR71
— Akashvani आकाशवाणी (@AkashvaniAIR) April 1, 2024
शुद्ध चांदी से निर्मित इस सिक्के का अनुमानित मूल्य 5200 से 5500 रुपये रखने की उम्मीद है। सिक्का अंकित मूल्य से अधिक प्रीमियम के साथ सेल होगा।