प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 लाख पदों की भर्ती के लिए रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे। केंद्र सरकार वाले इन पदों की भर्ती वाले अभियान की शुरुआत में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। मेले का आरंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा।
इस रोज़गार अभियान के अंतर्गत अगले 18 महीने में सरकार इन सभी रिक्त पदों को भरेगी। केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर शामिल देशभर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों व विभागों में नियुक्त किया जाएगा।
दिवाली से पहले आज 75 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरीhttps://t.co/18Q7nZCMOq
— AajTak (@aajtak) October 22, 2022
रोज़गार मेले के तहत इनमे समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी की नियुक्तियों के अलावा केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी), स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, रेलवे एमटीएस के पद शामिल हैं।