लॉस एंजिलिस: दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिकों की टीम के मुखिया पर बनी फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में 7 अवॉर्ड जीत लिए हैं। फिल्म कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर को इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। ये उनके करियर का पहला ऑस्कर है।
अमरीकी मीडिया के मुताबिक फिल्म ओपेनहाइमर के अभिनेता किलियन मर्फ़ी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी से नवाजा गया। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पिक्चर, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्कोर, सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी और सर्वश्रेष्ठ फिल्म एडिटिंग का पुरस्कार भी मिला।
वहीँ पुअर थिंग्स ने बेस्ट एक्ट्रेस के अलावा बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, प्रोडक्शन डिजाइन और मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया।
Finally!✨#RobertDowneyJr wins Best Supporting Actor for his role in #Oppenheimer at the #Oscars2024. pic.twitter.com/dkYIFtTbqY
— Filmfare (@filmfare) March 11, 2024
8 कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म बार्बी को केवल एक ऑस्कर मिला। फिल्म का गाना व्हाट वाज आई मेड फॉर? के लिए बिली एलिश और फिनीस ओ’कोनेल ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता है।
डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को द होल्डओवेर्स के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला जबकि वॉर इज ओवर बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म बनी। अमरीकन फिक्शन को बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर दिया गया है।
#Oscars 2024: 'ओपेनहाइमर' का दबदबा, 7 अवॉर्ड किए अपने नाम, किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर, देखें पूरी लिस्ट https://t.co/l6HxOU0AiP
— Navjivan (@navjivanindia) March 11, 2024
आश्चर्य की बात यह है कि दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय और सफल फिल्म “बार्बी” ने ऑस्कर में केवल एक ट्रॉफी जीती। ऑस्कर विजेता निर्देशक और कई हॉलीवुड अभिनेताओं ने गाजा में तत्काल युद्धविराम का समर्थन किया।
इंडियन आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को इस ऑस्कर अवॉर्ड आयोजन में श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने बीते वर्ष 2 अगस्त को अपने स्टूडियो में फांसी लगा ली थी। नितिन देसाई लगान और हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों में सेट डिजाइनर थे।