नयी दिल्ली 17 जुलाई : पराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने आठ राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों में नए शिक्षा सत्र से कुछ चुने हुए पाठ्यक्रमों को क्षेत्रीय भाषा में भी उपलब्ध कराने का स्वागत किया है।
श्री नायडू ने शनिवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि यह संतोष का विषय है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार ही एआईसीटीई ने बी. टेक. कार्यक्रमों को हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, बांग्ला, असमिया, पंजाबी और उड़िया – इन 11 भाषाओं में पढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
उपराष्ट्रपति ने आशा जताई है कि अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज तथा व्यवसायिक शिक्षा संस्थान भी क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएंगे।