टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने में कामयाबी पाई मगर दोहरी ख़ुशी की बात ये है कि मोहम्मद सिराज के खेल की बदौलत भारत की गेंदबाज़ी सुरक्षित हाथों में नज़र रही है।
खेल में विराट कोहली के साथ शुभमन गिल की बल्लेबाजी कबीले तारीफ थी मगर गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने सिक्का जमा दिया। सिराज ने खेल के शुरुआती 4 ओवर में ही श्रीलंका को अपने तेवर दिखते हुए उनके चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उनकी बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी पर मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया इस खिलाड़ी को लेकर की भविष्यवाणी और उन्हें बताया ‘ब्रह्मास्त्र’।
मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट और 1 रन आउट किया। सिराज के लिए पूरी कोशिश की गई कि वह अपने वनडे करियर का अपना पहला फाइफर यानी 5 विकेट हथिया सकें, मगर उन्हें कामयाबी नहीं मिली। मैच की समाप्ति पर कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस गेंदबाज की तारीफ की। सिराज के खेल ने बुमराह की कमी को भी कहीं न कहीं भरने की कोशिश की है।
तिरुवनन्तपुरम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में #TeamIndian ने श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया है। #ViratKohli और #ShubhmanGill की शानदार बैटिंग के बाद मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी श्रीलंकाई टीम 73 रन पर सिमट गई। https://t.co/jtZbww66w4
— Navjivan (@navjivanindia) January 15, 2023
मोहम्मद सिराज की गेंजबाजी से भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहे। उनकी तारीफ करते हुए कैफ ने ट्वीट कर सिराज की प्रशंसा की और लिखा “बल्लेबाज को स्लिप में किनारा दिलाने के लिए आपके पास स्किल्स और बड़ा दिल होना चाहिए। फ्लैट पिच पर विकेट हिट करना आना चाहिए। सिराज घर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ‘ब्रह्मास्त्र’ हैं।
बताते चलें कि बुमराह चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चयन के बाद भी अनफिट होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनका नाम इसी कारण नहीं है। ऐसे में मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के लिए उम्मीद भरी गेंदबाज़ी की भरपाई करती नज़र आ रही है।