चीन। सुंदर, घने, लंबे और काले बालों का सपना ज्यादातर महिलाओं का होता है। कई महिलाओं को हमेशा बालों को लेकर कुछ न कुछ शिकायत रहती ही है। लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह है जहाँ की हर महिला के बाल लगभग 3 से 7 फुट लंबे होते हैं। इसी के साथ उनके बाल घने, सुंदर और काले भी होते हैं। जी हाँ! यह एकदम सच है ! long haired
हम बात कर रहे हैं चीन के गुआंगशी प्रांत के हुआंगलुओ गांव के बारे में। यहाँ रहने वाली हर महिला के बाल लगभग 3 से 7 फुट तक लंबे होते हैं।
दरअसल इसके पीछे की वजह परम्पराओं से जुडी हुई है. वहां की मान्यताओं के अनुसार इस गांव में रहने वाली ये जनजाति 200 वर्ष पुरानी है। जिनमें 60 महिलाएं हैं। डेलीमेल के अनुसार यह महिलाएं याओ जाति की हैं जो अपने सुंदर, घने, लंबे और काले बालों के लिए पूरे चीन में अपनी अलग पहचान रखती हैं।
इस गांव में सबसे छोटे बाल 3 फीट के हैं वहीं सबसे लंबे बाल 7 फीट के हैं। गांव में 51 वर्ष की पान जिफेंग हैं जो इस परंपरा को अब तक जिंदा रखे हुए है। उनके अनुसार जब कोई लड़की 18 साल की होती है तो हम उसके बाल काटते हैं जिसका मतलब होता है कि वो जवान हो गई और शादी के लायक भी। उसके बाद फिर कभी उसके बाल नहीं काटे जा सकते।