संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है। ये सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी दलों के नेता भाग लेंगे।
इस बार सर्वदलीय बैठक की जगह कार्य मंत्रणा समिति बैठक बुलाने का फैसला लिया गया है। संसद शीतकालीन सत्र से पूर्व बुलाई जाने वाली इस सर्वदलीय बैठक से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा तथा राज्यसभा की ओर से विभिन्न पार्टी के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिआ गाँधी की मौजूदगी में शनिवार को हुई बैठक में महंगाई सहित चीन के साथ सीमा तनाव जैसे मुद्दों को संसद में उठाने का फैसला लिया गया जो जनता और देश की सुरक्षा से जुड़े है।
कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर सकते हैं। ये भी उम्मीद की जा रही है कि सरकार सभी दलों के नेताओं से शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी पार्टी नेताओं से सहयोग की मांग करेगी।
सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई https://t.co/q78xA4IvfV
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) December 6, 2022
संसद के शीतकालीन सत्र से पूर्व कांग्रेस पार्टी द्वारा भी संसद के शीतकालीन सत्र से सम्बंधित एक बैठक बुलाई थी। ये बैठक सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में शनिवार को बुलाई गई थी। करीब 70 मिनट तक चलने वाली इस बैठक में महंगाई सहित चीन के साथ सीमा तनाव जैसे मुद्दों को संसद में उठाने का फैसला लिया गया जो जनता और देश की सुरक्षा से जुड़े है। कांग्रेस पार्टी संसद में साइबर क्राइम के मुद्दे को भी इस बार प्रमुखता से उठाने के मूड में है।