कल से नवंबर की शुरुआत होगी, लेकिन जापान के सबसे ऊंचे और सबसे मशहूर माउंट फ़ूजी पर अभी भी बर्फ़ नहीं गिरी है।
जापान मौसम विभाग के मुताबिक, माउंट फ़ूजी पर अब तक बर्फ न होने का मतलब है कि इस साल 130 साल का रिकॉर्ड टूट गया है।
जापानी मौसम विज्ञानी युताका कात्सुता ने बताया कि इस ज्वालामुखी पर हर साल 2 अक्टूबर से बर्फ गिरना शुरू हो जाती है और पिछले साल पहली बर्फबारी 5 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन गर्म मौसम के कारण इस साल जापान के सबसे ऊंचे पहाड़ों पर अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि हमने 1894 के बाद से माउंट फ़ूजी पर पहली बर्फबारी का डेटा एकत्र किया है और इस साल एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया है।
वैज्ञानिकों ने जलवायु संकट की चिंता जताते हुए चेतावनी जारी की है कि 1894 से माउंट फूजी पर बर्फ का रिकॉर्ड रखा गया है। पिछले 130 साल से यहां पहली नवंबर में बर्फ मौजूद रही है मगर इस बार इसके आसार नज़र नहीं आ रहे हैं।
युताका कटसुता ने कहा कि इससे पहले 1955 में और फिर 2016 में माउंट फ़ूजी पर बर्फबारी देर से शुरू हुई थी, लेकिन तब भी पहली बर्फ 26 अक्टूबर को गिरी थी।
उन्होंने कहा कि इस गर्मी में तापमान अधिक था, जो सितंबर तक जारी रहा और ठंडी हवाओं में बाधा के रूप में काम किया।
युताका कात्सुता इस बात से सहमत थे कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से पहाड़ों पर बर्फ जमने में देरी हो सकती है।
बताते चलें कि इस साल जापान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है। इस जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया के कई हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर फैल गई।