दुनियाभर से सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के संपर्क में रहते हैं और अपनी ज़िंदगी की अहम जानकारी उनके साथ साझा करते हैं। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने जुलाई तक अपने जीवन में कुछ बदलाव करने की योजना बनाई थी। इस बात का ज़िक्र उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर किया था। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ज़िंदगी उन्हें इतनी मोहलत नहीं देगी।
शेन वार्न ने 28 फरवरी को एक संदेश में लिखा था कि उन्होंने फिर से फिट और स्वस्थ होने के लिए व्यायाम करना शुरू कर दिया है, जो कि दसवां दिन है, और मेरा लक्ष्य जुलाई तक वजन कम करना और पूरी तरह से फिट होना है।
Operation shred has started (10 days in) & the goal by July is to get back to this shape from a few years ago ! Let’s go 💪🏻👏🏻 #heathy #fitness #feelgoodfriday pic.twitter.com/EokgT2Hyhz
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 28, 2022
शेन वार्न ने अपने लक्ष्य पर बीते दिनों की एक फोटो भी शेयर की थी। मगर अफ़सोस की जीवन उनका साथ न दे सका और आज वो अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमारे बीच नहीं हैं।
महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न का 4 मार्च को 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।