लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से मुख्यमंत्री पद पर बैठे हैं उसी दिन से अपने धड़ाधड़ फैसलों के लिए समूचे भारत में चर्चा का विषय बने हुए हैं. Yogi
उसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल किया है.
बुधवार को योगी सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.
सूबे में नए फेरबदल के तहत मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है, जबकि नवनीत सहगल को प्रमुख सचिव बनाया गया है.
वहीं, नवनीत सहगल का प्रभार अविनाश अवस्थी को सौंपा गया है. इसके अलावा अनीता सिंह, डिंपल वर्मा और रमा रमण को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है.