लखनऊ : विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली हार पर मंथन करने के लिए बुलाई गई नेशनल एग्जीक्यूटिव बैठक में पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और शिवापल यादव नहीं पहुंचे। Akhilesh
इस बैठक की अध्यक्षता यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की। बैठक से मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के नजदीकी पार्टी नेता भी गायब रहे।
पार्टी के नेतृत्व को लेकर अखिलेश और मुलायम सिंह यादव में हुए विवाद में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान भी बैठक में नहीं पहुंचे।
शुक्रवार को पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कहा था कि मुलायम सिंह यादव नेशनल एग्जीक्यूटिव बैठक में हिस्सा लेंगे, क्योंकि पार्टी में अब किसी भी तरह का कोई झगड़ा नहीं बचा है।
यह भी बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से कहा था कि पार्टी में गुटबाजी की वजह से विधानसभा चुनाव में हार हुई है। इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि मुलायम सिंह यादव इस बैठक में पहुंचेंगे।
समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को लेकर यादव परिवार में काफी खींचातनी चली थी। यादव परिवार में दो खेमे बन गए थे। एक खेमा अखिलेश नेतृत्व वाला था तो दूसरा खेमा शिवपाल समर्थक वाला था।
31 दिसंबर 2016 को समाजवादी पार्टी के उस वक्त अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव पर पार्टी के खिलाफ गतिविधियों का आरोप लगाकर उन्हें पार्टी से निकाल दिया था।
लेकिन उसके एक दिन बाद सपा के नेता राम गोपाल यादव ने पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया और उसमें अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। राम गोपाल यादव को भी अखिलेश यादव के साथ पार्टी से बाहर कर दिया गया था।