हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। रक्तदान एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन और विभिन्न देशों ने मनाया जाता है। इस साल रक्तदान की थीम है-“रक्त दें, प्लाज्मा दें, जीवन साझा करें और बार-बार करें”।
रक्तदान क्यों महत्वपूर्ण होता है? इसकी जानकारी हर आमजन को होनी चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार रक्तदान और रक्त सेवाएं विश्वभर के रोगियों को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित रक्त और रक्तउत्पादों तक पहुंच प्रदान करने में सहयोग करती हैं। रक्तदान के लिए हर वर्ष एक वैश्विक थीम तय की जाती है और इस साल की थीम “रक्त दें, प्लाज्मा दें, जीवन साझा करें और बार-बार करें” है।
Give blood, give plasma,
share life, share often.
रक्तदान की आदत जहाँ डोनर को बुरी लातों से दूर रक्ति है वहीँ इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। रक्तदान का लाभ देने वाले की सेहत पर भी अनुकूल पड़ता है। दान करने से ब्लड में लिपिड और फैट की मात्रा कम होती है और इससे कई रोगों को काबू में करना आसान होता है। जिसमे मोटापा, हृदय रोगऔर कैंसर आदि शामिल हैं।
रक्तदान – महादान
आप सभी को "विश्व रक्तदाता दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर हम सभी रक्तदान करने और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लें।#WorldBloodDonorDay pic.twitter.com/Tt6UbTov0W
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) June 14, 2023
14 जून को मनाए जाने वाले विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में कई कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसको लेकर बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी, कर्मी, राजनीतिक दल के कार्यकर्त्ता व क्षेत्र के युवाओं ने मंगलवार को रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, ताकि बुधवार को ससमय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सके। इस संबंध में सदर अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से रक्त की काफी डिमांड बढ़ी है। जिससे कई बार रक्त की कमी की वजह से क्षेत्र के लोगों को अपील कर जरूरतमंदों को रक्त की पूर्ति की गई है। बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है।
रक्तदान एक मूल्यवान उपहार है। आज के दिन उन लोगों का आभार व्यक्त किया जाना चाहिए जिनके दान ने कई जीवन बचाये हैं साथ ही आज के दिन रक्तदान दिवस सुरक्षित रक्त की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाता है।
🩸 It's #WorldBloodDonorDay 🩸
Give blood, give plasma, share life, share often.
Here's how you can #GiveBlood 🩸
— World Health Organization (WHO) (@WHO) June 13, 2023
एक आम व्यक्ति साल में 3 से 4 बार रक्तदान कर सकता है। चिकित्सकों के मुताबिक़ दान किये गए रक्त की रिकवरी 3-4 माह के भीतर हो जाती है। रक्तदान आपके स्वास्थ्य स्तर, आयु, वजन और आपके हीमोग्लोबिन पर भी निर्भर करता है। इसके लिए आप अपने डाक्टर से परामर्श अवश्य करें।