नयी दिल्ली 02 मार्च : स्मार्ट मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन को आधिकारिक तौर पर अपनी एफ सीरीज का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की और कंपनी जल्द ही इस सीरीज का अपना नया मोबाइल फोन एफ 19 प्रो प्लस 5जी लांच करने जा रही है।
ओप्पो इंडिया के मुख्य विपनण अधिकारी दमयंत सिंह खनोरिया ने वरुण धवन के एफ सीरीज के ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने पर कहा, “हम सर्वश्रेष्ठ की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए उद्योग की अग्रणी प्रौद्योगिकी की मदद से नये डिज़ाइन पेश करने और नवाचार के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Congratulations to everyone who guessed it right 👏🏻 Join us in welcoming Varun Dhawan to the OPPO family! He'll be showcasing the #OPPOF19ProSeries & how it will make you #FlauntYourNights. Stay tuned for the announcement of the contest winner.
Know more: https://t.co/nVgxoCAk12 pic.twitter.com/Hfm0UZd5Yw— OPPO India (@OPPOIndia) March 2, 2021
वरुण धवन अगली पीढ़ी के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो खुद को और अपनी कला को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं। एक अभिनेता के रूप में उनके शानदार व्यक्तित्व और चौंका देने वाली क्षमता ने उन्हें ओप्पो एफ सीरीज़ की स्वाभाविक पसंद बना दिया है। हम युवाओं के पंसदीदा स्मार्टफोन के रूप में एफ सीरीज के साथ वरुण धवन की साझेदारी करने के लिए तत्पर हैं।”
उल्लेखनीय है कि ओप्पो एफ 19 प्रो प्लस 5जी कंपनी की एफ सीरीज का 5जी 3.0 तकनीक से लैस पहला फोन होगा जिसमे तेज गति से डाउनलोड और अपलोड करने की सुविधा होगी।