जौनपुर ,11 दिसंबर उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिकरारा थाने में तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक और एक आरक्षी को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सिकरारा थाने में तैनात उपनिरीक्षक राकेश तिवारी व आरक्षी शमशेर सिंह क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में एक विवाद का निस्तारण के लिए जड़ावती विश्वकर्मा के यहां गए हुए थे। आरोप है कि इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने जड़ावती विश्वकर्मा को भद्दी – भद्दी गालियां दी, जिसका वीडियो तत्काल वायरल हो गया ।
उन्होने बताया कि वीडियो को देखने के पश्चात पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने तत्काल प्रभाव से दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया ।