जूनागढ़, 06 जुलाई : गुजरात में गिर सोमनाथ ज़िले के फटसर गांव में एक कुएं में गिर गए दो शेर शावकों को वन विभाग की टीम ने सकुशल बचा लिया।
वरिष्ठ वन अधिकारी डी टी वसावड़ा ने बताया कि गिर वन के धोकड़वा रेंज के निकट स्थित फटसर गांव से सुबह सूचना मिली कि स्थानीय किसान संदीपभाई पोकिया के फ़ार्म में बने खुले कुएं में दो शेर शावक गिरे हुए हैं।
रेंज वन अधिकारी समेत वन विभाग की एक टीम तुरंत वहां पहुंच गयी और क़रीब 8 माह से एक साल उम्र वाले इन दोनो शावकों को सकुशल बाहर निकाल लिया। श्री वसावड़ा ने बताया कि दोनो को एहतियाती निगरानी के लिए जसाधार पशु सुश्रुषा केंद्र में रखा गया है।