कोस्टा रिका में हाइड्रॉलिक समस्या सामने आने के कारण कार्गो जहाज़ की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान दो टुकड़े हो गया। विमान के दो टुकड़ों में बंटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्लेन के दो टुकड़े होने की घटना के बाद सैन जोस में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा। जर्मन लॉजिस्टिक्स कंपनी DHL के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के समय वह फिसल गया और विमान के दो टुकड़े हो गए। विमान के टूटने के बाद धुआं उठता देखा गया।
Costa Rica airport reopens after DHL plane skids off runway in emergency landing https://t.co/80MBT4IxSl pic.twitter.com/XA7gybcuST
— Reuters (@Reuters) April 8, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ विमान में सवार दो क्रू मेंबर्स ठीक हैं। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। इस हादसे के चलते पायलट दहशत में आ गया था, लेकिन बाद में वह होश में आ गया। यह घटना गुरुवार को सुबह 10:30 बजे हुई, जब बोइंग-757 प्लेन ने जुआन सैंटामारिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और फिर कोई मकेनिकल खामी आने के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई।