काठमांडू। सीमावर्ती नेपाल में हरितालिका तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व में पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सुहागिनें व्रत करती हैं। ऐसी मान्यता है कि हरितालिका की व्रत करने वाली महिलाओं का सुहाग आजीवन बना रहता है। इस पर्व पर को लेकर सीमवर्ती नेपाल में दो दिनों तक उत्सव का माहौल रहा। रानीनगर स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में व्रतियों के द्वारा घंटों नृत्य कर जीत उत्सव मनाया गया। बता दें कि नेपाल में तीज पर्व को बड़े उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। जहां जीत के पावन अवसर पर महिलाओं को डांस कंपटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम देखने के लिए भारतीय क्षेत्र के सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए। वहीं नृत्य संगीत का कार्यक्रम रविवार की देर संख्या तक चलता रहा। वहीं यूथ विजन नेपाल के सौजन्य से शिवपुर गढ़ी मंदिर के प्रांगण में तीज के अवसर पर पिछड़ा, उत्पीड़ित, दलित एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए भोज का आयोजन किया।