मुंबई। आइस बकेट चैलेंज के बाद अब ‘मैनक्वीन चैलेंज’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस चैलेंज को लेकर खासी चर्चा हो रही है। जब दुनिया इस चैलेंज को स्वीकार कर रही है तो भारती क्रिकेट टीम कहां पीछे रहने वाली थी। Team India
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी इस नए चैलेंज को स्वीकार कर मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस 81 सेकेंड के वीडियो में दिखाया गया है कि जब कैमरा भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तरफ मुड़ता है और जिस खिलाड़ी पर फोकस करता है तो वह स्टैच्यू की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं जैसे ठंड से जम गए हों। वीडियो में दिखता है कि विराट कोहली सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जीती गई ट्रॉफी के को चूमते हैं और यह सिलसिला यहीं से शुरू होकर विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों तक बारी बारी से पहुंचता है। हर खिलाड़ी कैमरा अपनी ओर होने पर बिल्कुल स्टैच्यू की मुद्रा में खड़ा हो जाता है। विराट कोहली के साथ पहले फ्रेम में उमेश यादव और रवींद्र जडेजा नज़र आते हैं।
वीडियो के अगले फ्रेम में इशांत शर्मा दिखते हैं जो टीम के बाकी खिलाड़ियों की तरफ इशारा करते हुए स्टैच्यू की मुद्र में खड़े हैं। इसके बाद कैमरे का फोकस चेतेश्वर पुजारा की ओर होता है, जो अपना बैट ठीक कर रहे होते हैं और जिस मुद्र में होते हैं उसी मुद्र में स्थिर रहते हैं। फिर बारी आती है मुरली विजय की। अगले फ्रेम में मनीष पाण्डेय दिखते हैं, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। पाण्डेय अपने तीसरे मैच में ही तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर को बधाई दे रहे हैं। इसके बाद नंबर आता है पार्थिव पटेल, जयंत यादव और केएल राहुल का।