अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अब निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘वेदा’ का हिस्सा हैं। जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।
तमन्ना भाटिया ने कहा, “मुझे निखिल की कहानी कहने की शैली हमेशा पसंद रही है और मैं पहली बार जॉन अब्राहम के साथ काम करूंगी।”
फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित निखिल आडवाणी कहते हैंउन्होंने जब तमन्ना को इस खास रोल की पेशकश की, तो उन्हेंसबसे ज़्यादा ख़ुशी इस बात की हुई कि तमन्ना ने फिल्म के लिए मेरे नज़रिये पर भरोसा किया।
तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर वेदा में शामिल होने की जानकारी देते हुए कहा कि वह इतने बेहतरीन कलाकारों और क्रू के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
तमन्ना ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें तमन्ना के साथ एक तरफ जॉन अब्राहम और दूसरी तरफ फिल्म के निर्देशन निखिल आडवाणी नज़र आ रहे हैं। तमन्ना ने इस पोस्ट पर अपनी अपकमिंग फिल्म का नाम भी उजागर किया है। कैप्शन में तमन्ना ने लिखा- ‘बहुत थ्रिल और एक्साइडेट हूं अपनी इस नई जर्नी को शुरू करने के लिए। वेदा फैमिली फॉर अ वेरी स्पेशल रोल। इंतजार नहीं हो रहा है इतनी कमाल की और बेहतरीन टीम के साथ काम करने का।’
जॉन अब्राहम की हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा वेदा में तमन्ना भाटिया को मिला लीड रोल ; अगले साल 2024 में रिलीज करने की प्लानिंग#TamannaahBhatia #JohnAbraham #Vedaa @tamannaahspeaks @TheJohnAbraham
LINK: https://t.co/Yus51rCHUC pic.twitter.com/sWjrTbdLTJ— BollyHungama (@Bollyhungama) July 13, 2023
तमन्नात की इस पोस्ट के साथ मिलने वाली दिलचस्प जानकारी ने जॉन अब्राहम और तमन्ना भाटिया को एक साथ स्क्रीन पर देखने की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। यह पहली बार होगा जब दोनों एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर साथ दिखाई देंगे।
तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब जेलर, भोला शंकर, बांद्रा जैसी कई फिल्मों में दिखाई देंगी, जो इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार हैं।