सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सोमवार की सुबह यमन के हज्जा प्रांत पर बमबारी करके छः लोगों का जनसंहार कर दिया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उत्तर पश्चिमी यमन के हज्जा प्रांत के युमना नामक गांव पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने भीषण बमबारी की। इस बमबारी में एक ही परिवार के छः सदस्य मारे गए जबकि तीन अन्य बुरी तरह घायल हो गए। सऊदी अरब इससे पहले भी अनेक बार यमन के आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी करके बड़ी संख्या में लोगों का जनसंहार कर चुका है।
उधर सऊदी अरब के अपराधों के जवाब में यमनी बलों ने सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठजोड़ के कमांडरों की बैठक के स्थान पर ड्रोन से हमला किया है। यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने क़ासिफ़-1 नामक देसी ड्रोन से मआरिब प्रांत में उस स्थान पर हमला किया जहां अतिक्रमणकारी गठजोड़ के कमांडरों की बैठक हो रही थी। यमन के एक सैन्य सूत्र ने बताया कि सऊदी कमांडरों की उपस्थिति के स्थान का सटीक ढंग से पता लगाने के बाद यह हमला किया गया।