खबर है कि रणवीर सिंह 90 के दशक के लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘शक्तिमान’ पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे।
रणवीर आने वाले दिनों में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में महत्वपूर्ण भूमिका रोल में दिखेंगे। फ़िलहाल खबर ये भी है कि रणवीर सुपरहीरो बन कर नब्बे के दशक के एक मशहूर किरदार को अपनी आगामी फिल्म में निभाते दिखेंगे।
बड़ी खबर, रणवीर सिंह जल्द शुरू करने जा रहे हैं 'शक्तिमान' की शूटिंग#SanjayLeelaBhansali की #BaijuBawra बंद होने की वजह से #RanveerSingh ने #Shaktimaan को दे दीं डेट्स. फिल्म में तमराज किलविश के रोल में दिखेगा ये एक्टर. @RanveerOfficial https://t.co/zjpWTj86ie
— Lallantop Cinema (@LallantopCinema) February 12, 2024
यशराज बैनर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर सिंह आज बॉलीवुड के हिट सितारों में से एक हैं। उनसे पहले अभिनेता मुकेश खन्ना ने सीरियल ‘शक्तिमान’ में मुख्य किरदार निभाया था। हालाँकि अपने फिल्मी करियर में वह पहली बार किसी सुपर हीरो की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
ख़बरों की मानें तो ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग पूरी करने के बाद वे फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग पूरी करेंगे। उसके बाद वह फिल्म ‘शक्तिमान’ की शूटिंग की शुरुआत करेंगे। अनुमान है कि इसकी शूटिंग साल 2025 में हो सकेगी।
फ़िलहाल इससे जुड़ा अपडेट ये है कि शक्तिमान’ की स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है। रणवीर की इस महत्वकांक्षी फिल्म का निर्देशन बेसिल जोसेफ करेंगे। फिल्म ‘शक्तिमान’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला और सोनी पिक्चर्स इंडिया मिलकर करेंगे।