दिल्ली पुलिस ने बीती रात डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में दो एफआईआर दर्ज की है। इसमें एक नाबालिग पहलवान की शिकायत पर पर पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफ़आई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी रहेगा। एफआईआर दर्ज होने के बाद पहलवानों ने पहली प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में कार्रवाई की मांग लेकर कई दिनों से पहलवान धरना दे रहे हैं। पहलवान सत्यव्रत कादियान ने इस एफआईआर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि दिल्ली पुलिस को पहले दिन एफआईआर दर्ज करनी चाहिए थी। उनका कहना है कि अब उनकी लड़ाई कागजों पर शुरू हुई है। एफआईआर दर्ज होने को अच्छा बताते हुए उन्होंने सवाल भी किया है कि इस से हमें क्या मिलेगा? क्या एफआईआर से हमें न्याय मिलेगा? आगे वह कहते हैं कि देखते हैं कि हमारी लीगल टीम और कोच क्या कहते हैं। इस पूरे प्रकरण के हवाले से सत्यव्रत यह मांग करते हैं कि कुश्ती को राजनीति से दूर रखा जाए और महिला पहलवानों का भविष्य सुरक्षित हो।
'जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी नहीं होगी, हमारा धरना जारी रहेगा'
भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी pic.twitter.com/iexMrxZrHi— BBC News Hindi (@BBCHindi) April 28, 2023
एफआईआर पर अपनी प्रतिक्रिया में पहलवान बजरंग पुनिया कहते हैं कि यह सुप्रीम कोर्ट के दबाव के चलते हो सका है। इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है।
बजरंग ने इस धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर प्रदर्शन द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने की बात भी कहि है। अपनी शिकायत में बजरंग पुनिया बताते हैं कि पुलिस गद्दे, पानी और कुछ अन्य सामान धरनास्थल पर नहीं लाने दे रही थी। इस सम्बन्ध में जब उन्होंने एसीपी से बात की तो जवाब मिला कि धरना करना है तो सड़क पर सो जाइए।
इस्तीफा देने को तैयार हुए बृजभूषण शरण सिंह, लेकिन पहलवानों की अब क्या मांग? #brijbhushansaransingh #WFI #Delhi #FIRhttps://t.co/PgsqZ2rylr
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 28, 2023
आगे बजरंग पुनिया कहते हैं कि पुलिस चाहे जितना अत्याचार कर ले, जब तक न्याय नहीं मिल जाता खिलाड़ी यहीं रहेंगे। उनका कहना है कि ये भारत की बेटियों की लड़ाई है, उनके इज्जत और सम्मान की लड़ाई है। हमें चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े, हम उसके लिए तैयार बैठे हैं।
पहलवानो का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दर्ज एफआईआर में एक नाबालिग पहलवान की शिकायत पर है, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत केस दर्ज हुआ है। इस मामले में दूसरी एफआईआर बालिग पहलवानों की शिकायत पर है। दिल्ली पुलिस दोनों शिकायतों पर जांच कर रही है।