वाशिंगटन 25 मार्च उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है जिसकी मारक दूरी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
सीएनएन न्यूज चैनल ने अमेरिका के एक उच्चाधिकारी के हवाले से गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
North Korea fires two apparent ballistic missiles after months-long pause in tests, South says https://t.co/dr0NCehcS4 pic.twitter.com/YIRk8nzShn
— CBS News (@CBSNews) March 2, 2020
चैनल ने बताया कि अमेरिका की सेना तथा खुफिया विभाग कथित तौर पर उत्तर कोरिया द्वारा किये गये परीक्षण का विश्लेषण कर रहे हैं।
इससे पहले जापानी मीडिया ने गुरुवार को जानकारी दी कि उत्तर कोरिया ने कम से कम एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो जापान के अनन्य आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरा।