नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिन के भारत दौरे पर हैं। आज से शुरू हो रही इस यात्रा में देउबा दोनों देशों के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयास करेंगे।
जुलाई 2021 में अपना पद संभालने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी। प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगाभी है। शेर बहादुर देउबा अपने इस सफर में पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। देउबा की पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से आज दिल्ली में मुलाकात तय है। जबकि 2 अप्रैल को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज से तीन दिन के भारत दौरे पर#Nepal #indianepalfriendship #pmmodi @PMOIndia #Network10 pic.twitter.com/kyBt7Ud9Wv
— Network10 (@Network10Update) April 1, 2022
इस दौरे पर प्रधानमंत्री देउबा की मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी होगी। देउबा के साथ उनकी पत्नी आरजू देउबा भी आज एक अप्रैल से 3 अप्रैल तक भारत में हैं। पीएम देउबा वाराणसी का दौरा भी करेंगे। इस यात्रा में सहकारी साझेदारी की समीक्षा के साथ दोनों देशों के लाभ पर भी विचार किया जायेगा।