कैथल। पटियाला की नाभा जेल से रविवार सुबह पांच कैदी फरार हो गए। इसमें 4 अपराधी और एक आतंकी है। बताया जा रहा है कि कुख्यात विक्की गोंडर के 10 साथी जेल में फायरिंग करते हुए घुसे और कैदियों को लेकर भाग गए। सभी अपराधी पुलिस की वर्दी में थे। फरार कैदियों में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) चीफ हरमिंदर मिंटू भी शामिल है। nabha jail
– पुलिस को शक है कि आरोपी हरियाणा की तरफ भागे हैं इसलिए पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर रखा।
– पंजाब से लगती सीमाओं पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
– जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। कैथल की सीमा पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
– खबरों के मुताबिक, जेल पर हथियारबंद 10 हमलावरों ने फायरिंग की।
– वे फिल्मी स्टाइल में पुलिस वर्दी में आए थे। उन्होंने करीब 100 राउंड गोलियां चलाई।
– वे गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह, विक्की गोंडर, नीता देओल और विक्रमजीत सिंह को जेल से ले भागे। फरार कैदियों में केएलएफ चीफ हरमिंदर मिंटू भी शामिल है।
– चश्मदीदों के मुताबिक, “वे करीब 20 लोग थे। एक एएसआई की यूनिफॉर्म और बाकी कांस्टेबल की यूनिफार्म में थे। उन लोगों ने हवाई फायर किए।”
बदमाशों को समझा पुलिसकर्मी
– रविवार सुबह करीब 10 बजे 3 कारों में सवार 10 बदमाश फिल्मी स्टाइल में नाभा जेल में घुसे।
– एक सीनियर पुलिस अफसर की मानें तो चकमा देने के लिए हमलावर अपने दो साथियों को हथकड़ी लगाकर लाए थे। वे वर्दी में थे। लिहाजा, जेल ऑफिशियल्स ने समझा कि वे पुलिस के ही लोग हैं। nabha jail
– जेल में दाखिल होते ही उन्होंने 100 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं और एक आतंकी समेत 5 कैदियों को छुड़ाकर भाग गए।
– मिंटू, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) का चीफ है। पैसे की उगाही, भर्ती और नफरत को फैलाने के लिए केएलएफ इंटरनेट का जमकर इस्तेमाल करता है।
– मिंटू को 2014 में पंजाब पुलिस ने अरेस्ट किया था। आतंक से जुड़े 10 मामलों में उसकी तलाश थी।
– हरमिंदर पर 2008 में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर हमले का आरोप है। साथ ही 2010 में हलवारा एयरफोर्स स्टेशन से एक्सप्लोसिव लूटने का भी आरोप है।
– पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड में है कि मिंटू 2010 में कॉन्टैक्ट डेवलप करने के लिए यूरोप गया था। 2013 में उसने यूरोप टूर के लिए पाकिस्तान छोड़ दिया था।
– साउथ-ईस्ट एशिया लौटने से पहले वह इटली, बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और कई अन्य यूरोपीय देशों में गया था।
– 2015 में फगवाड़ा में एक गैंगस्टर सुक्खा कहलों की हत्या के बाद गोंडर और उसके 15 साथियों को अरेस्ट कर लिया गया था।
– गोंडर ने कहलों को सरेआम गोली मारी थी। उस वक्त सुक्खा को कोर्ट से ले जाया जा रहा था।
– गोली मारने के बाद गोंडर और उसके साथियों ने सड़क पर डांस किया था। nabha jail