मुंबई. पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल्स पर एक हीरा व्यापारी से 24 लाख के हीरे लूटने का आरोप लगा है। इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके बाद आरोपी दोनों पुलिसवालों समेत 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। हालांकि मास्टरमाइंड अभी फरार है। कॉन्स्टेबल्स ने एक कथित हीरा एजेंट के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया। रेड मारने का नाटक किया, कथित हीरा एजेंट को मारे चांटे..
.– मुंबई पुलिस के मुताबिक वारदात 2 अगस्त की है। राज नाम का एक कथित हीरा एजेंट एक महिला के साथ बोरीवली के हीरा व्यापारी जयेश जावेरी के पास हीरा बेचने आया था। शाम 4.30 बजे दो पुलिस वाले जयेश की शॉप में पहुंचे और अवैध व्यापार का आरोप लगाकर राज और जयेश को अपनी गाड़ी में बिठा लिया।
– रेड को सही साबित करने के लिए राज को चांटे भी रसीद किए। इसके बाद हीरे को जब्त करने का नाटक किया। पुलिसवालों ने दोनों को एक कार में बिठाया और पुलिस हेडक्वार्टर
ले जाने लगे। रास्ते में दोनों को पुलिसवालों ने नीचे उतार दिया और हीरे अपने पास रख लिए।
– कॉन्स्टेबल्स ने राज और जयेश को एक फोन नंबर देकर रात में फोन करने को कहा। पुलिस थाने न ले जाकर इस तरह बीच रास्ते में उतारने पर व्यापारी जयेश को शक हो गया, जिसके बाद उसने बोरीवली पुलिस थाने में शिकायत की।
– लूट की यह वारदात जयेश के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें पुलिसवाले ऑफिस में घुसते और राज को चांटा लगाते हुए नजर आते हैं। कॉन्स्टेबल्स व्यापारी को धमकाते और उसे अपने साथ चलने को कहते हुए भी दिखाई पड़ते हैं।