मिसेज इंडिया वर्ल्ड नवदीप कौर ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक का पुरस्कार जीत लिया है। “कुंडलिनी चक्र” से इंस्पायर्ड ड्रेस में उनका प्रेसेंटेशन बड़ा ही मनमोहक रहा। इस ड्रेस को एग्गी जैस्मीन ने डिजाइन किया और बनाया है।
भारत की नवदीप कौर ने 15 जनवरी को यूएस के लास वेगास में मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया। मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 की विनर नवदीप कौर भले ही मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई लेकिन वह टॉप-15 में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। नवदीप कौर ने मिसेज वर्ल्ड 2022 पर सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक के खिताबपर कब्ज़ा जमाया।
https://www.instagram.com/p/CYxmaDWIgSE/
नवदीप ने अपने इस गोल्डन कलर की ड्रेस से सभी का दिल जीत लिया। यह ड्रेस दिखने में नागिन की तरह थी, जिसमें सिर पर एक बड़ी सी टोपी और उसमें सांप की तरह छह दांत थे। इस ड्रेस में एक छड़ी, लंबे सुनहरे जूते भी शामिल थे।