नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा टू व्हीलर्स ने महिंद्रा मोजो का एंट्री-लेवल टुअरर एडिशन भारत में पेश किया है। महिन्द्रा मोजो एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में उभरी है। अब कंपनी इसका टुअरर एडिशन लेकर आई है जो दिखने में काफी आकर्षक है।Mahindra Mojo Tourer Edition की कीमत 1.89 लाख रूपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है। इस टुअरर एडिशन में कई ऐसेसरीज लगाए गए हैं जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए जरूरी है तथा टूरिंग को काफी आसान बनाने वाले हैं। mahindra mojo
ये फीचर्स हैं खास
महिन्द्रा मोजो टुअरर लिमिटेड एडिशन बाइक में 13-लीटर स्टोरेज वाला मैग्नेटिक टैंक बैग, 38-लीटर स्टोरेज वाला सैडल बैग आदि लगाए गए हैं। इसके अलावा एडजस्टेबल 360-डिग्री रोटेशन मोबाइल होल्डर भी लगाया गया है। महिंद्रा मोजो टुअरर एडिशन के फ्रंट गार्ड को हाई स्ट्रेंथ, खास मेटेरियल से तैयार किया गया है जो इसके फ्यूल टैंक, रेडिएटर गार्ड और इंजन की सुरक्षा करता है।
कंपनी के मुताबिक इस महिन्द्रा बाइक में जो ऐसेसरीज लगाए गए हैं उन्हें टुअर के दौरान की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर (सेल्स, मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट प्लानिंग) नवीन मल्होत्रा ने कहा कि आज के युवा अपनी बाइक में कई तरह के ऐसेसरीज लगाना पसंद करते हैं, इसी को ध्यान में रखकर हमने महिंद्रा मोजो टुअरर एडिशन को लॉन्च किया है। mahindra mojo
प्रीमियम बाइक
महिंद्रा मोजो के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसकी तुलना में मोजो टुअरर एडिशन की कीमत को थोड़ा प्रीमियम रखा गया है। कंपनी जल्द ही महिंद्रा मोजो के एबीएस वर्जन को भी जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। mahindra mojo
कंपनी के मुताबिक इस महिन्द्रा बाइक में जो ऐसेसरीज लगाए गए हैं उन्हें टुअर के दौरान की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर (सेल्स, मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट प्लानिंग) नवीन मल्होत्रा ने कहा कि आज के युवा अपनी बाइक में कई तरह के ऐसेसरीज लगाना पसंद करते हैं, इसी को ध्यान में रखकर हमने महिंद्रा मोजो टुअरर एडिशन को लॉन्च किया है।
# mahindra mojo