वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल से जुड़े एक प्रस्ताव पर होने वाले मतदान में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है। पश्चिमी अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। Israel
इससे पहले मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने मिस्र के संयुक्त राष्ट्र मिशन को आदेश देकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल से जुड़े एक प्रस्ताव पर होने वाले मतदान को स्थगित करने के लिए कहा है।
इस प्रस्ताव में इजराइल की ओर से कब्जा किए गए फिलीस्तीनी इलाके को खाली करने और वहां जारी अन्य गतिविधियों को तुरंत समाप्त करने की मांग की गई है। अधिकारियों के अनुसार मिस्र ने यह निर्णय इजरायल और नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में आकर लिया है।