स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के लगभग साढ़े 11 हज़ार नए मामले सामने आए जबकि मरने वालों की संख्या तीन सौ से कम रही।
डाॅक्टर सीमा सादात लारी ने रविवार को देश में कोरोना के ताज़ा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,561 नए मामले सामने आए जिनमें से 1,333 मरीज़ों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया जबकि बाक़ी अन्य को आवश्यक निर्देशों के साथ होम आइसोलेशन में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि अब ईरान में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 10 लाख 40 हज़ार 547 हो गई है। प्रवक्ता ने बताया कि अब तक देश में 7 लाख 30 हज़ार 798 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में ईरान में 294 लोगों की कोरोना के घातक वायरस से संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। डाॅक्टर सीमा सादात लारी ने बताया कि अब देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 50,310 हो गई है।
इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना के मरीज़ों की संख्या छः करोड़ 70 लाख से ज़्यादा चुकी है जिनमें से 15 लाख 36 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग पौने चार करोड़ लोग कोरोना को हरा चुके हैं। अमरीका, कोरोना के संक्रमितों और इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या की दृष्टि से सबसे आगे है।
अमरीका में कोरोना के मरीज़ों की संख्या लगभग डेढ़ करोड़ से ज़्यादा हो गई है जबकि कोविड-19 से मरने वाले अमरीकी नागरिकों की संख्या कम से कम 2 लाख 87 हज़ार है।