नई दिल्ली। इंटेक्स ने 2 जीबी रैम और 16 GB इंटरनल मेमरी वाला Intex Aqua Fish बजट स्मार्टफोन सिर्फ 5,499 की कीमत में भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन इंटेक्स ने जोला के साथ पार्टनरशिप में बनाया है जो कि पूरी तरह ‘सेल्फिश’ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। हालांकि ये फोन एंड्रोयड के सभी एप्लीकेशन सपोर्ट करता है।
इंटेक्स और जोला ने सेल्फिश पर करीब एक साल पहले से काम करना शुरू कर दिया था। एक्वा फिश को इस बजट रेंज में फ्लैगशिप किलर फोन माना जा रहा है।
एक्वा फिश में 5 इंच का दमदार डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 pixels है। फोन में 2 GB रैम जबकि 16 GB इंटरनल मेमरी दी गई है जिसे मेमरी कार्ड के जरिये 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का वजन सिर 150 ग्राम है और ये पूरी तरह सेल्फिश OS पर कम करता है।
बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2500mAh की बैटरी दी है। फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जबकि 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो 1.3 GHz पावर वाला क्वाडकोर प्रोसेसर इस कीमत के लिहाज से काफी बढ़िया है। फोन में Jolla Store, Mail, Calendar, Tutorial, Notes, Snapdeal जैसे एप पहले से ही रीलोडेड होंगे।