अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को प्रमोशन दिए जाने की खबर है। गीता गोपीनाथ को ये प्रोमोशन जनवरी माह में मिलेगा। इस प्रोमोशन के बाद गीता को आईएमएफ का डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया जाएगा।
IMF's First Deputy Managing Director Geoffrey Okamoto will resign next year, and Chief Economist Gita Gopinath will replace him, the fund announced on Thursday#GitaGopinath #IMFhttps://t.co/PVULBtvomK
— Business Standard (@bsindia) December 3, 2021
49 वर्षीय प्रमुख भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री जनवरी 2019 में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में आईएमएफ में शामिल हुई थी। मैसूर में जन्मी गोपीनाथ वैश्विक वित्तीय संस्थान की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री हैं। आईएमएफ में शामिल होने से पहले वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन और अर्थशास्त्र की प्रोफेसर थीं।