लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रदेश के शहरी गरीब लोगों को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध कराने का प्रस्ताव केन्द्र को भेजने के लिये लिखा है। उन्होंने ये भी लिखा है कि प्रस्ताव राज्य सरकार का नगर विकास विभाग केन्द्र सरकार को जल्द भेजे।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि राज्यपाल होने के नाते मैं केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के मध्य सेतु की भूमिका का निर्वहन करता हूँ। गौरतलब है कि 30 अगस्त 2016 को दिल्ली में राज्यपाल की केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा हुई थी। नायडू ने राज्यपाल राम नाईक को बताया था कि केन्द्र सरकार ने शहरी गरीबों को किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराने के लिए 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की। इस योजना में सन 2022 तक दो करोड़ लोगों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में वेंकैया नायडू ने राज्यपाल को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 21 राज्यों ने केन्द्र सरकार को अपने प्रस्ताव भेज दिये हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक इस योजना के अन्तर्गत कोई प्रस्ताव केन्द्र को नहीं भेजा। इसे लेकर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एवं मंत्रालय के सचिव ने राज्य सरकार से पत्र व्यवहार भी किया। अखिलेश यादव को लिखे पत्र में राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रदेश के विकास को देखते हुए मुख्यमंत्री प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने पर जल्द फैसला लेंगे।