मेरठ। अतिक्रमण हटाने के दौरान मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोषित हो गये और उन्होंने जमकर हंगामा किया। हादसा उस वक्त हुआ जब अतिक्रमण हटाने के लिये शापिंग काम्पलेक्स को गिराया जा रहा था।
सेना की जमीन पर बने अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिये मेरठ में अभियान चलाया जा रहा था। जिसके तहत अवैध रूप से बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स को गिरा दिया गया। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान इमारत में सो रहे सात लोग मलबे में दब गए। राहत और बचाव कार्य के दौरान उन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। जिनमें से चार की मौत हो गया। हादसे का शिकार हुये तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुयी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कॉम्पलेक्स गिराने से पहले कैंट बोर्ड ने लोगों को कोई जानकारी नहीं दी थी। जिससे सुबह-सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते इमारत में सो रहे लोग मलबे में दब गए। उनका आरोप है कि कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।
उधर कैंट बोर्ड के मुताबिक अतिक्रमण के दौरान गिराया गया शॉपिंग कॉम्पलेक्स पहले ही कानूनी तौर पर अवैध घोषित कर दिया गया था जिसके बाद इमारत को गिराए जाने की जानकारी भी लोगों को दी गई थी। इस दौरान काफी लोगों ने अपना सामान भी कॉम्पलेक्स से हटा लिया था।