लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। 19 अप्रैल के लिए होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इन सीटों पर आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा।
इनमे उत्तर प्रदेश की आठ सीटें हैं। चुनाव प्रचार रुकने के साथ-साथ इन सीटों पर सार्वजनिक सभा या जुलूस जैसे कई कार्यक्रमों पर रोक लग जाएगी।
पहले चरण में उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर मतदान होने जा रहा है उनमें सहारनपुर सहित कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट शामिल हैं।
पहले चरण के लिए उत्तराखंड की पांच जबकि पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में सबसे अधिक सीटें तमिलनाडु से हैं जिनकी संख्या 39 है। राजस्थान की 12 सीटों पर भी मतदान पहले चरण में होने जा रहा है।
लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार अभियान, इतनी सीटों पर होना है मतदान
पूरी ख़बर- https://t.co/ZEEzy57Fht pic.twitter.com/0ogYrSdLgA— BBC News Hindi (@BBCHindi) April 17, 2024
इसके अलावा मध्य प्रदेश की छह, महाराष्ट्र की पांच, असम की पांच जबकि अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर भी मतदान पहले चरण में होने जा रहा है।
बिहार राज्य में पहले चरण में चार, छत्तीसगढ़ में एक और मणिपुर में दो लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा।
इसी क्रम में मेघालय की दो, जम्मू कश्मीर, मिज़ोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की एक-एक सीट पर पहले चरण में मतदान होगा।
लोकसभा का चुनाव 2024 में मतदान का शेड्यूल 7 चरणों में रखा गया है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने के बाद दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को, तीसरे चरण में 7 मई को, चौथे चरण में 13 मई को, पांचवें चरण में 20 मई को, छठे चरण में 25 मई को और सातवें व अंतिम चरण में पहली जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होनी है।