अब तक दुनिया के देढ़ सौ से अधिक देशों में 3.5 करोड़ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हालांकि डब्ल्यूएचओ का कहना है कि संक्रमण का असल आंकड़ा 80 करोड़ के क़रीब हो सकता है.
डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने अनुमान जताया है कि दुनिया की 10 फीसदी आबादी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है.
उन्होंने कहा, “ये संख्या अलग-अलग देशों के, शहरों और गावों के और अलग-अलग समूहों के आधार पर अलग-अलग है.”
उन्होंने कहा, “हालांकि सभी देश इस वायरस से प्रभावित हुए हैं, हमें ये याद रखना होगा कि महामारी कहीं कम तो कहीं ज़्यादा असर दिखा रही है. 70 फीसदी मामले और मौतें दस देशों में दर्ज हुए हैं और आधे सिर्फ तीन देशों में.”
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़, वायरस से अब तक 10 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमरीका, भारत और ब्राज़ील में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले देखने में आए हैं.
(Source : BBC)