पाकिस्तान की नेशनल असेंबली द्वारा आज एक नए प्रधानमंत्री का चुनाव किया जायेगा। इसके लिए दोपहर 2 बजे बैठक बुलाई गई है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव के लिए राष्ट्रपति शहबाज़ शरीफ और उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी के नामांकन पत्र स्वीकार किये गए हैं।
तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज के नेतृत्व में पाकिस्तान में एक नयी सरकार बनने की संभावना है। इस बीच इमरान खान के सत्ता से हटने के बाद चीन ने भी अपना रुख बदल लिया है। चीन ने शहबाज शरीफ के नए प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं पर खुशी जाहिर की है।
अबतक के अपडेट के मुताबिक़ पाकिस्तान में विपक्ष की ओर से इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इसे डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया था। इसके बाद इमरान की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा संसद भंग कर दी गई। विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर और राष्ट्रपति के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा डिप्टी स्पीकर के फैसलो को खारिज कर दिया गया था।
तत्पश्चात सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था। फ्लोर टेस्ट में इमरान खान फेल हो गए, जिसके बाद वह पीएम पद से हट गए। अब पाकिस्तान में नई सरकार का गठन होगा। इस पर चीन द्वारा पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध की बात कही जा रही है।