कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस समय हरियाणा पहुंच चुकी है। यहाँ से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में चंद्रशेखर आजाद के अंदाज़ में एक बच्चा राहुल गांधी के हमक़दम है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में शामिल बच्चे का नाम अभिमन्यु है, वह 5 वर्ष का है। अभिमन्यु के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने 3 साल की उम्र से चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह का किरदार निभाना शुरू कर दिया था। अभिमन्यु के पिता ने ये भी बताया कि राहुल गांधी की वीडियो देख कर उनके बेटे ने राहुल से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की थी।
Bharat Jodo Yatra: टी-शर्ट पहने राहुल गांधी को नन्हे 'चंद्रशेखर आजाद' ने दी टक्कर#BharatJodoYatraInUP #RahulGandhi @INCIndia @RahulGandhi https://t.co/heFpxbikHN
— Newstrack (@newstrackmedia) January 6, 2023
राहुल की यात्रा में अभिमन्यु के इस गेटअप पर मिले जुले कमेंट आ रहे हैं। हरियाणा में इस समय कड़ाके की ठंड है। इस पर बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने लिखा है -”शीतलहर का प्रकोप चल रहा है। यदि एक बालक चन्द्रशेखर आज़ाद बन कर आया तो राहुल गांधी जी को समझदारी का परिचय देकर उसकी भावना का सम्मान कर, उसे कड़ाके की ठंड में बग़ैर कपड़े के साथ चलने से रोकना था। वो तो अबोध बालक था लेकिन राहुल गांधी ने समझदारी क्यों नहीं दिखायी?”
खुद राहुल गांधी भी कड़ाके की ठंड में केवल टी-शर्ट पहनकर यात्रा कर रहे हैं और इस पर विपक्ष तमाम तरह के सवाल उठा रहा है।