आईएमएफ ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन एकमात्र विकसित देश होगा जिसकी अर्थव्यवस्था इस साल बढ़ने के बजाय सिकुड़ जाएगी।
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड की ओर से जारी रिपोर्ट इस बात का खुलासा करती है कि ब्रिटेन की विकास दर के 10.3% तक गिरने की उम्मीद है जबकि सकल घरेलू उत्पाद के 6.0% तक घटने के आसार हैं।
पिछले काफी समय से ब्रिटेन आर्थक संकटों का सामना कर रहा है और इन्ही अव्यवस्थाओं के चलते यहां राजनीतिक उठापटक के हालत बने रहे। ऐसे में एक वर्ष के भीतर ब्रिटेन में ताबड़ तोड़ तीन प्रधानमंत्री बदले गए और उम्मीद की गई कि शायद अर्थ व्यवस्था पटरी पर आ सके। बीता वर्ष ब्रिटेन में आर्थिक संकट के चलते कई विभागों की हड़ताल के रूप में सामने आया।
ऐसे में आईएमएफ की रिपोर्ट खुलासा करती है कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था रूस से भी बदतर होगी। गौरतलब है कि कि इस बीच आईएमएफ ने बांग्लादेश के लिए 4.7 बिलियन डॉलर के सहायता ऋण पैकेज को मंजूरी दी है।आईएमएफ पैकेज के जरिए बांग्लादेश सरकार को 476 मिलियन डॉलर तुरंत उपलब्ध होंगे।
बंगाली टका में पिछले मई से डॉलर के मुकाबले 25 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे वहां पेट्रोल और बिजली की कीमतें बढ़ गई हैं।