आगरा/फिरोजाबाद। अखिलेश यादव ने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। फिरोजाबाद में उन्होंने दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल बांटीं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और बसपा पर जमकर हमला बोला। सपा सरकार की जमकर तारीफ की। निजी कार्यक्रम में आगरा पहुंचे सीएम ने कहा कि अगर अमित शाह के लिए हम राहू-केतु हैं तो मेरे लिए वे (बीजेपी) राहू-केतु हैं। पता नहीं किससे ग्रह-नक्षत्र दिखवाया है।
मीडिया से बात करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ स्पोर्टस को बढ़ावा दिया जायेगा। अखिलेश का कहना था कि सरकार नौजवानों के साथ है और आने वाले दिनों में भर्तियां की जायेंगी। सपा सरकार में पुलिस भर्ती को सरल बनाया गया है। उनकी सरकार किसानों को बीमा दे रही है और डेयरी को बढ़ावा मिलने से यूपी मे दूध का उत्पादन बढ़ा है। अखिलेश ने दावा किया कि सपा सरकार यूपी का हर क्षेत्र में विकास कर रही है।
अपनी सरकार की तारीफ़ के साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी और बीएसपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अच्छे दिन के सपने ही दिखाये थे, आज तक किसी के एकाउंट में एक भी पैसा नहीं आया। केन्द्र सरकार ने दो साल में कोई काम नहीं किया। वहीं, बीएसपी सरकार में विकास के पैसे हाथी में लग गये। जो हाथी बैठे हैं वो बैठे हैं और जो खड़े हैं वो खड़े ही हैं।