दुनिया भर के लोगों में कल पड़ने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर बहुत उत्साह है। पूर्ण सूर्य ग्रहण को उत्तरी अमरीका के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा। इस ग्रहण की अवधि चार मिनट नौ सेकंड है और इस बीच पूरी तरह से अंधेरा रहेगा। एक अनुमान के मुताबिक इस ग्रहण को तक़रीबन 31 लाख लोग देख सकेंगे।
यह सूर्य ग्रहण कनाडा सहित उत्तरी अमरीका और मैक्सिको में भी देखा जा सकेगा। ख़बरों के मुताबिक़ इस बार पड़ने वाले सूर्य ग्रहण की अवधि पिछले के तुलना में काफी अधिक है, ऐसे में नासा के वैज्ञानिकों ने ग्रहण के समय कई प्रयोग करने की योजना भी बनाई है।
क्योंकि ये सूर्य ग्रहण अमरीका कनाडा और मेक्सिको में नज़र आएगा मगर भारत में अवधि 8 अप्रैल की रात 9 बजकर 13 मिनट से देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगी।
सूर्य ग्रहण: दिन में चार मिनट तक रहेगा अंधेरा, आसमान में क्या प्रयोग करने जा रहे वैज्ञानिक https://t.co/ztv5E7wVFE
— BBC News Hindi (@BBCHindi) April 7, 2024
इसके अलावा अमरीका के उत्तरी कैरोलिना में एनसी स्टेट यूनिवर्सिटी भी इस ग्रहण के दौरान यह जानने का प्रयास करेगी कि इसका वन्य जीवों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। प्रयोग के लिए टेक्सास स्टेट चिड़ियाघर के 20 जानवरों के व्यवहार का अध्ययन किया जाएगा। ग्रहण की इस प्रक्रिया के दौरान जानवरों की आवाज़ और प्रतिक्रियाओं को रिकॉर्ड करने की व्यवस्था की गई है।
इस बार पड़ने वाले दुर्लभ पूर्ण सूर्य ग्रहण की विशेषता यह है कि इस शताब्दी में अमरीका, कनाडा और मैक्सिको में पहली बार ऐसा पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा।
इस सूर्य ग्रहण के दौरान वातावरण में होने वाले बदलावों की पड़ताल की जाएगी। इसे रिकॉर्ड करने के लिए पृथ्वी से 420 किलोमीटर की ऊंचाई तक तीन साउंडिंग रॉकेट भेजे जाएंगे। इनमे से पहला रॉकेट ग्रहण से 45 मिनट पहले जबकि दूसरा ग्रहण के समय और तीसरा ग्रहण के 45 मिनट बाद लॉन्च किया जाएगा।