तमाम उतार चढ़ाव के बाद बिग बॉस भी अपने निर्यायक दौर में आ चुका है। बिग बॉस 14 शुरु से ही रुबीना दिलैक के पतिदेव यानि अभिनव शुक्ला के खेल को लेकर सवाल उठते रहे हैं। खुद सलमान खान भी वीकेंड के वार में उन्हें बेहतर खेलने की नसीहत देते नज़र आए हैं।
उन पर आरोप है कि वो शो में रुबिना की वजह से ही हैं वरना यहां पर उनका टिकना मुश्किल हैं। अभिनव इन आरोपों की परवाह किए बिना आगे बढ़ते गए और अब वो बिग बॉस के फाइनलिस्ट बन चुके हैं।
एजाज़ खान के बाद अभिनव शुक्ला दूसरे कंटेस्टेंट हैं जो बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट बन गए हैं। हालांकि अभिनव के फाइनल में पहुंच जाने से सिर्फ घरवाले ही नहीं बल्कि दर्शक भी हैरान हैं क्योंकि लोगों को दूसरे कंटेस्टेंट अभिनव के मुकाबले ज्यादा दमदार लग रहे थे लेकिन अपनी समझदारी से अभिनव ने अपनी जगह बना ली है।
अभिनव शुरू से ही सबसे बनाकर रखने वाले और कम बोलने वाले व्यक्ति रहे। सबको उम्मीद थी अभिनव बिग बॉस से जल्द ही बाहर हो जाएंगे। लेकिन अभिनव इस खेल को खेलने के लिए ही पहुंचे थे और वो अपने तरीके से इस गेम को पहले दिन से ही खेल रहे हैं। वो भी पूरी रणनीति के साथ। यही कारण है कि उन्होंने हर टास्क में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और फालतू की बहसबाजी से दूर टास्क को तरजीह दी।