एलन मस्क ने अपनी ज्यादातर कंपनियों के नाम और लोगो में एक्स को शामिल कर लिया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्विटर का लोगों एक्स बन सकता है।
ट्विटर का चिड़िया लोगो चिड़िया की जगह एक्स में बदलने की बात इस समय काफी चर्चा में है। दरअसल एलन मस्क द्वारा ट्विटर के लोगो को बदलने के संकेत मिलने पर ऐसा कहा जा रहा है।
मस्क के एक ट्वीट से ऐसे रुझान मिले हैं कि वह ट्विटर में बदलाव के मूड में हैं। एक पोस्ट में इशारा करते हुये मस्क ने लिखा है कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। बताते चलें कि ट्विटर के स्वामित्व अधिकार लेने के बाद मस्क एक के बाद एक नए बदलाव कर के सभी को चौंकाते रहे हैं।
ट्विटर पर हाल ही में एलन मस्क ने फ्री यूजर्स के लिए डीएम लिमिट लगाई है ताकि बॉट और स्पैम पर नियंत्रण पाया जा सके। ऐसा किये जाने के बाद से फ्री यूजर्स एक सीमित संख्या में ही लोगों को मैसेज भेज सकते हैं।
एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा है। दरअसल, मस्क ट्विटर का लोगो बदलने का इरादा रखते हैं।
पोस्ट के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्विटर का लोगों एक्स हो सकता है। गौरतलब है कि एलन मस्क ने अपनी ज्यादातर कंपनियों के नाम और लोगो में एक्स को शामिल किया है।
चिड़िया के बजाय अब ‘एक्स’ होगा ट्विटर का ‘लोगो’ : मस्कhttps://t.co/1ojCJtCyzd
— NewsClick (@newsclickin) July 24, 2023
एलन मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन कंपनी का नाम स्पेसएक्स में भी एक्स है। हाल ही में लॉन्च की गई आर्टिफिशियल कंपनी का नाम भी एक्सएआई है। इसलिए क़यास लगाया जा रहा है कि इसी क्रम में अब मस्क ट्विटर बर्ड लोगो को भी एक्स में बदलना चाहेंगे। दरअसल एक ट्वीट में उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि लोगो ऐसा ही होगा लेकिन उसमें एक्स होगा।