उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा-पॉलिटेक्निक (UPJEE) की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इसका संचालन संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा किया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग डिप्लोमा, मैनेजमेंट और पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है।
यूपी जेईई पॉलिटेक्निक परीक्षा पहली जून 2023 से प्रारम्भ हो रही है। ये पांच जून 2023 तक चलेगी। इस परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।यूपी जेईई पॉलिटेक्निक परीक्षा परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न चरणों के साथ अपनी उम्मीदवारी दर्ज की जा सकती है-
- सबसे पहले jeecup.admissions.nic.in के लिंक पर जाएं।
- यहाँ नाम और संपर्क की जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन के लिए सम्बंधित विवरण भरें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान इसी क्रम में ऑनलाइन करने की व्यवस्था है।
- आवेदन फॉर्म पर भरी गई डिटेल को सावधानीपूर्वक चेक करके सबमिट करें।
- दिए गए सम्पर्क पर आने वाले मैसेज को सेव रखें। सम्बंधित अन्य जानकारिया समय समय पर इसी नंबर पर प्राप्त होंगी।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के के लिए ये राशि 200 रुपये है।
JEECUP 2023: यूपी जेईई पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन शुरू, संयुक्त प्रवेश परीक्षा जून में होगी#UPJEE #JEECUP #UPPolytechnic #Admissionhttps://t.co/PmNvpOlLhM
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 7, 2023
यूपी जेईई 2023 की मेरिट लिस्ट जेईई सीयूपी प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। सरकारी और निजी कॉलेजों सहित संबद्ध संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद सीट आवंटित की जाएगी। आवेदकों को पंजीकरण करते समय यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरते समय अपने समूह को निर्दिष्ट करना आवश्यक होगा।