तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोआन ने तबाह हुए इलाक़ के लोगों के लिए जल्द से जल्द बेहतर व्यवस्था किये जाने की बात कही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि भूकंप से विस्थापित हुए नागरिकों को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक आवास मुहैया कराने के लिए पूरी कोशिशें की जा रही हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार 06 फरवरी को तुर्की में आए भूकंप में 50,000 से अधिक लोग मारे गए थे और लगभग 5,000 आवासीय भवन नष्ट हो गए थे।
राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि सुरक्षित घरों का निर्माण शुरू हो गया है जहां हमारे भाई-बहन और बच्चे शांति से रह सकेंगे।
एक अनुमान के मुताबिक भूकंप में 80 लाख से ज्यादा नागरिक विस्थापित हुए थे और उन्हें फिर से बसाने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है, जिसकी निगरानी खुद तुर्की के राष्ट्रपति कर रहे हैं।
तुर्की के राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा है कि अल्लाह की मदद से वह जल्द से जल्द पीड़ितों को फिर से बसाने का अपना वादा पूरा करेंगे, जिसके लिए वह बिना रुके दिन-रात काम कर रहे हैं।
Türkiye’s President Recep Tayyip Erdogan pledges to reconstruct the country's southern region in the wake of powerful earthquakes that struck earlier this monthhttps://t.co/HvbWwL73e8
— TRT World (@trtworld) February 28, 2023
राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने आगे कहा कि मलबे को हटाया जा रहा है और साथ ही 390,000 आरामदायक और सुरक्षित घरों का निर्माण शुरू हो गया है जहां हमारे भाई-बहन और बच्चे शांति से रह सकेंगे।
तुर्की के राष्ट्रपति ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र का भी दौरा किया और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने लोगों से रूबरू हुए और उनके दुख-दर्द बांटे।