उत्तर प्रदेश मिर्जापुर की सानिया मिर्जा देश की पहली महिला फाइटर पायलट बनेंगी। नेशनल डिफेंस अकादमी की परीक्षा में 149वीं रैंक पाने वाली सानिया प्रदेश की पहली महिला फाइटर पायलट होंगी। अपने सपने को पूरा करने के लिए सानिया 27 दिसंबर को पुणे में ट्रेनिंग शुरू करने जा रही हैं।
हिंदी मीडियम से पढ़ाई सानिया मिर्जापुर के दस किलोमीटर स्थित जसोवर गांव की निवासी हैं। सानिया के पिता शाहिद अली टीवी मैकेनिक हैं। सानिया ने गांव के स्कूल से 10 पास करने के बाद 12वीं के लिए मिर्जापुर में दाखिला लिया। एनडीए का परिणाम आते ही सानिया चर्चा में आ गईं।
महिला फाइटर पायलट बनने के सपने को पूरा होता देख सानिया बेहद खुश हैं। देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी का इंटरव्यू पढ़ने के बाद उन्होंने भी फाइटर पायलट बनने की इच्छा की और इसे अपनी मेहनत और लगन से पूरा किया।
यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्ज़ा ने #NDA की परीक्षा में 149वां रैंक हासिल करी जिसकी बदौलत वह देश की पहली मुस्लिम महिला होंगी जो फ़ाइटर पायलट बनेंगी#UttarPradesh | #Mirzapur pic.twitter.com/4VQbvJ7mXp
— Salaam TV (@salaamtvnews) December 23, 2022
हिंदी मीडियम स्कूल से शिक्षा पाने वाली सानिया ने आठवीं तक गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। दसवीं के लिए सानिया ने गांव के ही पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज में प्रवेश लिया। आगे की बेहतर शिक्षा के लिए उन्होंने मिर्जापुर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में दाखिला लिया। यहां से बारहवीं की पढ़ाई करते हुए सानिया ने यूपी बोर्ड में ज़िले में टॉप किया। फाइटर पायलट बनने की िक्षा पूरी करने के लिए सानिया ने मिर्जापुर की कोचिंग में एनडीए की तैयारी की और दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की।
सानिया बताती हैं कि पहली बार में सेलेक्शन न होने पर वह कुछ उदास ज़रूर हुई अपनी कमज़ोरियों को तलाशने के साथ ही उन्होंने दुबारा तयारी शुरू कर दी। सानिया ने 149वीं रैंक ली है और पुणे में 27 दिसंबर से उनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
शुरू से ही हिंदी मीडियम में पढाई करने वाली सानिया बचपन में इंजिनियर बनना चाहती थी। सानिया का कहना है कि उनके इस सपने को पूरा करने में उनके पिता ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया।