मुंबई : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मुंबई में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर रोका। खबर है कि अभिनेत्री को लुक आउट सर्कुलर की वजह से रोका गया। इसके कुछ देर बाद ही जैकलीन को घर जाने दिया गया।
जैकलीन को एयरपोर्ट पर करीब साढ़े 4 बजे तब रोका गया जब वो मुंबई से दुबई जा रही थीं। इस पूरे मामले में जैकलीन की भूमिका की जांच करने के बाद उन्हें समन दिया जायेगा या नहीं इसका फैसला होना है।
Bollywood actor #JacquelineFernandez reportedly stopped at #Mumbai international airport over a ₹200 crore money laundering case. https://t.co/uUEVefnMsO
— Hindustan Times (@htTweets) December 5, 2021
सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे। इस बारे में ईडी ने अक्टूबर के आखरी हफ्ते में जैकलीन के खिलाफ एलओसी खोल दिया था। सुकेश चंद्रशेकर 200 करोड़ उगाही मामले में 2 बार पूछताछ कर चुकी है। जिसमें बीएमडब्लू कार, अरेबियन घोड़ा, 4 बिल्लियां, फोन और ज्वैलरी समेत काफी पैसा जैकलीन के अकाउंट में भी ट्रांसफर किया था।