विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का शादी समारोह राजस्थान के सवाई माधोपुर के शाही किले में 7 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक चलेगा। ये खबर पूरी तरह से पक्की हो गई है। शादी से पहले राजस्थान में प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरु कर दी गई है। डीएम की चिट्ठी के सामने आते ही इस बात पर मुहर भी लग गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सोशल मीडिया पर सवाई माधोपुर जिले के डीएम की चिट्ठी वायरल हो गई है। इस चिट्ठी में विक्की और कैटरीना की शादी पर जरूरी बैठक आज बुलाई गई है।
No name tags, just codes for #VickyKatrinaWedding guests: Exclusivehttps://t.co/CWfRr1JQZU
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) December 2, 2021
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दोनों ही की फैन फोलोइंग भी जबरदस्त है। ऐसे में इनकी शादी की खबर मिलते ही फैंस के बड़ी संख्या में लोकेशन पर पहुंचने की उम्मीद है। शादी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की ही है।
इस शादी में कई वीआईपी गेस्ट भी शामिल होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीएमओ स्तर के अफसर भी शादी के मेहमान बनेंगे। ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन की है। वहीं इसमें किसी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए 3 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है। जो चिट्ठी मीडिया में छाई हुई है उसमें तैयारियों के मद्देनजर बैठक बुलाने की बात कही गई है।