देश में हर दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोराना के शुक्रवार को 12,729 नए मामले दर्ज हुए हैं। इस दौरान 221 मरीजों को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। रिकवरी रेट इस समय 98.23% है जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो 12, 165 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं और रिकवर हुए लोगों की संख्या 3,37,24,959 पहुंच गई है।
देश में अब तक 107.70 करोड़ कोरोना के डोज लगाए जा चुके हैं और हर दिन के साथ इस संख्या में इजाफा हो रहा है। देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या कुल केसों की महज 1 फीसदी ही रह गई है, यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।
इस समय कोरोना के 1,48,922 एक्टिव मामले है। प्रतिदिन का पॉज़िटिव रेट 1.90% है। यह पिछले 32 दिनों ये दो फीसदी के आंकड़े के नीचे है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.25% है, यह आंकड़ा भी पिछले 42 दिनों में दो प्रतिशत से कम बना हुआ है।